HomeEntertainmentTeam India Victory Parade: वानखेड़े में क्रिकेट फैंस की एंट्री फ्री, MCA...

Team India Victory Parade: वानखेड़े में क्रिकेट फैंस की एंट्री फ्री, MCA ने की घोषणा; शाम 4 बजे से मिलेगा प्रवेश

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। एमसीए ने भारत की टी20 विश्व कप विजय परेड के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के लिए फ्री एंट्री की अनुमति दी है। गुरुवार को भारतीय टीम के वापस स्वदेश लौटने पर एमसीए चेयरमैन ने इसकी घोषणा की।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को भारत की टी20 विश्व कप विजय परेड के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के लिए मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी है। गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर मेन इन ब्लू होटल पहुंची। यहां से टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नाश्ते के लिए पीएम आवास पहुंची। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई है।

Advertisements

मरीन ड्राइव से निकलेगी विजय परेड

बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट (मरीन ड्राइव) से वानखेड़े तक एक किलोमीटर की विजय परेड का आयोजन किया है, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा सा समारोह होगा। मुंबई पुलिस ने यात्रियों को विजय जुलूस के दौरान इस मार्ग से जाने से बचने की सलाह दी है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक डाइवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।

Advertisements

बेरिल तूफान के चलते देर से पहुंची टीम इंडिया

बात दें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम तूफान बेरिल के कारण तीन तक बारबाडोस में फंसी रही। एक विशेष विमान से भारतीय गुरुवार की सुबह दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments