HomeEntertainmentArmaan Malik की तीसरी शादी पर पायल ने किया हैरान करने वाला...

Armaan Malik की तीसरी शादी पर पायल ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- ‘हम उसे पैसे दे चुके है और अब वो…’

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पायल ने बताया कि अरमान ने सिर्फ दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है। यूट्यूबर पर पहले ही पॉलिगामी को सपोर्ट करने के आरोप लगे आए हैं, ऐसे में उनकी तीसरी शादी की बात ने फैंस के तोते उड़ा दिए है।

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक हाल ही में बाहर हुई हैं। उनके अचानक बाहर होने पर फैंस के बीच नाराजगी भी देखने को मिली थी। एलिमिनेशन के बाद पायल मलिक इंटरव्यू दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने पति की तीसरी शादी पर बात की।

दो नहीं अरमान ने की तीन शादियां

अरमान मलिक के फैंस उनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका के बारे में जानते हैं। हालांकि, उनकी चाइल्ड मैरिज भी हुई थी और ये यूट्यूबर की पहली शादी थी यानी अरमान मलिक अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। गलट्टा इंडिया के साथ बात करते हुए पायल मलिक ने कहा कि वो अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके हैं। उनकी ये शादी बचपन में हुई थी इसलिए मायने नहीं रखती है। पायल ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पहली पत्नी को पैसे देकर मामले को खत्म कर दिया गया और वो अब दूसरी शादी कर चुकी है।

Advertisements
Advertisements

अरमान का हुआ था बाल विवाह

अरमान मलिक की तीसरी शादी के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि उनकी शादी नाबालिग रहते हुए हुई थी जब उनका नाम संदीप था। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरी शादी से पहले उनका तलाक हो गया था और वो एक बाल विवाह था, जो हरियाणा साइड हो जाती है। उनके तलाक के बाद ही मेरी शादी हुई। 18 साल से पहले हमारे हरियाणा साइड में कर देते हैं शादी।”

पैसे देकर खत्म किया मामला

पायल ने आगे कहा, “पैसे सब उसे दे चुके हैं और वो पहले से ही दूसरी शादी कर चुकी है। अभी वो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी दी रही है, उसके शायद बच्चे भी हो चुके हैं। तो वो खुश है अपनी शादी में।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments