HomeUttar Pradeshलोकसभा में राहुल गांधी की 'ह‍िंदू' पर की गई ट‍िप्‍पणी को लेकर...

लोकसभा में राहुल गांधी की ‘ह‍िंदू’ पर की गई ट‍िप्‍पणी को लेकर अखि‍लेश से पूछा गया सवाल, म‍िला ये जवाब

लोकसभा में राहुल गांधी के भाजपा-संघ के हिंदुत्व पर तीखे प्रहार के बाद हंगामा मचा हुआ है। राहुल गांधी की ट‍िप्‍पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखि‍लेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी ‘हिंदू’ टिप्पणी पर कहा, “अग्निवीर(योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं… यह भाजपा की रणनीति है।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार क‍िए। राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्‍होंने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर भाषण की शुरुआत की। इसी बीच भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है।”

Advertisements

राहुल ने कहा- जो लोग अपने को ह‍िंदू कहते हैं वो…

राहुल ने कहा, “हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा… नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।”

Advertisements

पीएम ने कहा- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है

राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा हो गया। बीजेपी सांसदों ने राहुल का विरोध क‍िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी सीट से उठे और कहा कि राहुल गांधी का ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments