आगरा के बाह में दंपती ने आत्महत्या कर ली। उस वक्त डेढ़ साल का मासूम बेटा सो रहा था। परिवार के लोगों ने जब आंगन में दोनों के शवों को देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आगरा के बाह क्षेत्र में थाना खेड़ा राठौर के नंदगवां में घर के बरामदे में शुक्रवार सुबह तड़के एक ही फंदे पर दंपती के शव लटके मिले। उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। दोनों ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाह थाना क्षेत्र के खेड़ा राठौर के नंदगवां के रहने वाले सुरजीत और उसकी पत्नी राधा ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव शुक्रवार सुबह घर के आंगन में एक ही फंदे पर लटके मिले। परिवार के लोग जब सुबह जागे, तो आंगन में ये दृश्य देख पसीने छूट गए। परिवार के लोगों की चीख पुकार सुन आस पास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। बताया गया है कि सुरजीत की शादी चार साल पहले राधा के साथ हुई थी। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है। दोनों ने ये कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिवार के लोग कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों के बीच आपसी कलह की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है।