बाराबंकी के सफदरगंज थाने में शुक्रवार की भोर पांच बजे एक व्यक्ति पहुंचा और बोला साहब हमने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। इसे सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और मौके पर पहुंची को देखा घर के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है। घर में लहूलुहान बहन का शव पड़ा हुआ है। पास में ही खून से लथपथ कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी समेत सभी अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मां को भी पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना सफदरगंज थाना व कस्बा के नई बस्ती मोहल्ले की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सफदरगंज कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले मोहम्मद उस्मान (50) पुत्र इस्लाम ने बीती गुरुवार की रात घर में सो रही अपनी बहन जमीला बानो (30) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह जब उसकी मां जोहरा सोकर उठी तो उसने कमरे में जाकर देखा कि उसकी पुत्री जमीला का खून से लथपथ शव पड़ा है । इस पर मां जोहरा अपना सिर दीवार पर पटक कर जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जमीला का विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व मसौली थाना अंतर्गत त्रिलोक पुर गांव के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के साथ हुआ था। जमीला लगभग ढाई महीने पहले अपने मायके आई थी।
उधर, जमीला की हत्या करने के बाद उसका भाई मो. उस्मान स्वयं सफदरगंज थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी दी जिस पर उसे हिरासत में लेने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सफदरगंज का कहना है कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी उस्मान व उसकी मां जोहरा से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह, एएसपी अखिलेश नारायण भी मौके पर पहुंचे। एएसपी अखिलेश नारायण ने कहा कि शक के आधार पर हत्या की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।