नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गुरुवार को कहा कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सीधी लड़ाई से बचने के लिए गांधी परिवार के बैग पैक कर भागने के बावजूद पर्दे के पीछे से प्रियंका गांधी पार्टी के प्रचार का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने 2019 में राहुल गांधी को हराया था और इस बार प्रियंका गांधी का वही हश्र होगा।
केंद्रीय मंत्री ने एक न्यूज पोर्टल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में अपने पारिवारिक गढ़ अमेठी को छोड़ने के बाद गांधी परिवार को उत्तर प्रदेश में अपने आखिरी गढ़ रायबरेली को बचाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह चुनाव गांधी परिवार के लिए कांग्रेस की औकात की लड़ाई है।
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार इरानी ने बुनियादी सुविधाओं में जिले के पिछड़ेपन के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया। गांधी परिवार का गढ़ और दशकों से निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किए जाने के बावजूद यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है। मेरे अमेठी से सांसद बनने के बाद चार लाख परिवारों के लिए शौचालय बनवाए गए।
निर्वाचन क्षेत्र के डेढ़ लाख परिवारों को पहली बार विद्युत कनेक्शन और प्रधानमंत्री जलजीवन मिशन के तहत 3.5 लाख परिवारों को नल कनेक्शन मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.14 लाख आवास बनवाए गए।