HomeUttar PradeshAgraटीम इंडिया के साथ डेब्यू करने से पहले, इस देश के लिए...

टीम इंडिया के साथ डेब्यू करने से पहले, इस देश के लिए खेले थे जहीर खान, विदेशी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली

जहीर खान की गिनती भारत के महान तेज गेंदबाजों में होती है।जहीर खान ने टीम इंडिया को साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था तब वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे और अभी तक उनको कोई पीछे नहीं कर पाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि जहीर ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले किसी और देश के लिए मैच खेला था?

ये हैरान करने वाली बात है, लेकिन ये सच है। इस बात का खुलासा न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने किया। खुद जहीर खान को ये बात याद नहीं थी और जब स्टायरिस ने उन्हें ये बात बताई तो वह हैरान रह गए और उन्हें सब कुछ याद आ गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला पहला मैच

जियो सिनेमा के शो पर बात करते हुए स्टायरिस ने जहीर को याद दिलाया कि वह पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए थे। फिर जहीर को भी याद आया। स्टायरिस ने जहीर से पूछा कि क्या आपको याद है कि आपने पहली बार किस देश के लिए क्रिकेट मैच खेला था? मैं आपके खिलाफ खेला था। जहीर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे न्यूजीलैंड के खिलाफ।”

स्टायरिस ने कहा कि ये उनके लिए एक तरह से बेइज्जती थी क्योंकि वह खुद ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेल पाए। स्टायरिस ने कहा,”ये मेरे लिए बेइज्जती वाली बात थी क्योंकि मैं वहां पैदा हुआ था।”

ये था कारण

जहीर ने स्टायरिस को बात को माना। इस शो पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली भी थे। ली ने जहीर से पूछा तो फिर उन्होंने पूरी कहानी बताई। जहीर ने कहा, “उस समय एकेडमी ऐडिलेड में हुआ करती थी। माइकल क्लार्क मेरे साथ एकेडमी में थे और मैं क्लार्क के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था।” ये एक अभ्यास मैच था जिसमें जहीर ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments