HomeUttar PradeshAgraकेकेआर के कप्‍तान Shreyas Iyer ने लगातार गंवाया छठा टॉस, ड्रेसिंग रूम...

केकेआर के कप्‍तान Shreyas Iyer ने लगातार गंवाया छठा टॉस, ड्रेसिंग रूम में मचे हड़कंप का किया खुलासा

 नई दिल्‍ली

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 में टॉस के समय भाग्‍य का साथ नहीं मिल रहा है। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2024 के 54वें मैच में भी श्रेयस अय्यर टॉस गंवा बैठे और यह मौजूदा सीजन में लगातार छठा मौका रहा, जब वो टॉस के बॉस नहीं बन सके।

हालांकि, श्रेयस अय्यर को टॉस हारने की शिकायत नहीं है क्‍योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 98 रन के विशाल अंतर से मात दी और प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। केकेआर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स की बादशाहत खत्‍म करते हुए नंबर-1 स्‍थान पर कब्‍जा किया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने की दहलीज पर खड़ी है। बहरहाल, श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद लगातार टॉस हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में मची खलबली का खुलासा किया। उन्‍होंने मजेदार किस्‍सा बताया।

श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के ओपनर्स सुनील नरेन और फिल सॉल्‍ट की जमकर तारीफ की। लखनऊ के खिलाफ केकेआर के ओपनर्स ने केवल 26 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की। फिल सॉल्‍ट ने जहां 14 गेंदों में 32 रन ठोके तो सुनील नरेन ने मैच में 39 गेंदों में 6 चौके और सात छक्‍के की मदद से 81 रन बनाए। इनकी पारियों की मदद से केकेआर ने 235 रन का स्‍कोर बनाया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना अगला मैच 11 मई को आइकॉनिक ईडन गार्डन्‍स पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली केकेआर की कोशिश प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments