Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeUttar PradeshAgraद ग्रेट इंडियन कपिल शो में Sunny Deol ने बहू को दिया...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में Sunny Deol ने बहू को दिया सफलता का क्रेडिट, बोल दी इतनी बड़ी बात

नई दिल्ली

 बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और उनके छोटे भाई बॉबी देओल के साल 2023 शानदार बीता। एक तरह जहां बड़े भाई ने गदर 2 से सिनेमाघरों से कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं छोटे भाई बॉबी ने एनिमल में अपने किरदार से सबको हैरान कर दिया। हर तरफ उनकी जमकर तारीफ होती नजर आई। इस खुशी को बांटने के लिए देओल ब्रदर्स (Deol Brothers) कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुए।

4 मई शनिवार को कपिल ने शो का नया एपिसोड रिलीज हुआ, जिसमें  सनी देओल और बॉबी देओल शो के गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान कपिल (Kapil Sharma) ने दोनों भाइयों के  साथ हंसी -मजाक किया। इतना ही नहीं सनी पाजी ने अपनी बहू की भी तारीफ की और कहा कि वह पूरे परिवार के लिए अच्छी किस्मत लेकर आई हैं।

सनी देओल और बॉबी देओल  ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए। इसी शो में सनी पाजी अपनी फैमिली को लेकर भी बातें करते नजर आए। सनी ने कहा, ‘1960 से हम लोग लाइमलाइट में हैं। 60 के दशक से मेरे पिता इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और हम भी इंडस्ट्री में अभी भी हैं। कहीं न कहीं कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कुछ चीजें हो नहीं रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई और बेटी दृषा घर आई। इसके बाद पूरा माहौल बदल गया।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अंदर ही अंदर रो रहा था और हंस रहा था क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या हो रहा है। ऐसा महसूस हुआ जैसे भगवान खुद प्रकट हुए हैं। एनिमल फिल्म रिलीज होने के बाद सारे रिकॉर्ड टूट गए। ये सब आप लोगों का प्यार है।