HomeUttar PradeshAgraDinesh Karthik ने Virat Kohli को पहनाई ऑरेंज कैप, फिर 'रन मशीन'...

Dinesh Karthik ने Virat Kohli को पहनाई ऑरेंज कैप, फिर ‘रन मशीन’ ने जो रिएक्‍शन दिया, उसका Video मचा रहा तबाहीस्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद एक खुशनुमा पल फैंस को दिया। कोहली ने गुजरात के खिलाफ 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली और आईपीएल 2024 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने।

 नई दिल्‍ली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद एक खुशनुमा पल फैंस को दिया। कोहली ने गुजरात के खिलाफ 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली और आईपीएल 2024 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने।

कोहली के 11 मैचों में 67.75 की औसत से 542 रन हो गए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने रुतुराज गायकवाड़ को पीछे धकेला, जिन्‍होंने 509 रन बनाए हैं। मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने ब्रॉडकास्‍ट टीम से बातचीत करने से पहले विराट कोहली को ऑरेंज कैप सौंपी।

Advertisements

विराट कोहली ने कैप ली और दिल पर हाथ रखकर व सिर झुकाकर कार्तिक को सम्‍मान दिया। फिर कोहली मुस्‍कुराते हुए वहां से चले गए। यह पल फैंस को बहुत पसंद आया और इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Advertisements

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को अपने होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस का शिकार किया और प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को बरकरार रखा। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। आरसीबी ने 11 मैचों में चौथी जीत हासिल की। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में चार जीत के साथ 9वें स्‍थान पर खिसकी। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 10 मैचों में 8 जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments