जनपद सम्भल के तहसील सम्भल छेत्र के गाँव अशरफ पुर का मामला सामने आया है कि कैमिकल से बनाये जा रहे हैं सफेद रसगुला जिसकी वजह से लोगों में फैल रही है बीमारियां गाँव में गन्दा पानी भरा पड़ा हुआ है उसमें मरा पड़ा है एक कुत्ता
जिसकी वजह से गाँव में फैल रही हैं बदबू
हमारे रिपोर्टर सीताराम कुशवाहा वा हरज्ञान सिंह यादव ने। गाँव अशरफ पुर में जाकर जानकारी ली तो फैक्ट्री मालिक जानकारी देते हुए बोले कि हमारे गाँव में रसगुलो की दस बारह फैक्टरी हैं साहब हम एस डी एम सम्भल और फुट इंस्पेक्टर को हमारे गाँव के ग्राम प्रधान के हाथों से जा रहे हैं दस दस हजार रुपये और जिसमें एक फैक्टरी ग्राम प्रधान की भी है तब जाके हमारी ईये रसगुलो की फैक्टरीया चल रही चाहे गाँव में गन्दगी हो या लोगों को बिमारीया हो हमें इससे क्या लेना देना हम अधिकारीयो से बात करके चला रहे हैं अपनी ईये फैक्टरीया
क्या ईये रसगुलो की फैक्टरीया इसी तरह चलती रही तो क्या लोग बिमारी से बच पायेंगे और क्या अधिकारी इन फैक्टरीयो को बन्द करा पाएंगे
जनपद संभल से ब्यूरो चीफ हरज्ञान सिंह यादव