ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में संभल का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
उपनगरी सराय तरीन मौहल्ला हौज कटोरा स्थित कार्यालय पर ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर ने समाज मे महिलाओं का महत्व बताते हुए कहाकि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो नारियों से अछूता हो, आज चाहे खेल हो, सेना हो, फिल्म जगत हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर राजनीति या चिकित्सा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है जिस तरह कोई भी पक्षी एक पंख के सहारे उड़ नहीं सकता,उसी तरह महिला के बिना पुरुष की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि हर पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला ही होती है, आज हालात कुछ बदलें है अब बेटे और बेटी के बीच का फर्क घटा है, नारी के बिना सृष्टि अधूरी है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष तरन्नुम अकील ने कहा कि आज कई क्षेत्रों में तो भारतीय महिलाएं पुरुषों से भी कहीं बेहतर योगदान दे रहीं है,हर इन्सान की पहली पाठशाला भी एक महिला की गोद ही होती है हमारी भारतीय संस्कृति ने सदैव ही नारी का सम्मान व इज़्ज़त की है। नारी, प्रेम, स्नेह, करूणा एवं मातृत्व की प्रतिमूर्ति हैं। को
सभी आईरन लेडीज ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट पिछले कई सालों से बिना किसी भेद भाव के समाज हित मे कार्य कर रहा है जो कि काबिले तारीफ कदम है।
नवाब,मु०उवैस,रफी खान, आसिफ अली आदि उपस्थित थे।