HomeUttar PradeshAgraहर क्षेत्र मे देश का नाम रोशन कर रही है महिलाएं

हर क्षेत्र मे देश का नाम रोशन कर रही है महिलाएं

ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में संभल का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
उपनगरी सराय तरीन मौहल्ला हौज कटोरा स्थित कार्यालय पर ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर ने समाज मे महिलाओं का महत्व बताते हुए कहाकि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो नारियों से अछूता हो, आज चाहे खेल हो, सेना हो, फिल्म जगत हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर राजनीति या चिकित्सा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है जिस तरह कोई भी पक्षी एक पंख के सहारे उड़ नहीं सकता,उसी तरह महिला के बिना पुरुष की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि हर पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला ही होती है, आज हालात कुछ बदलें है अब बेटे और बेटी के बीच का फर्क घटा है, नारी के बिना सृष्टि अधूरी है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष तरन्नुम अकील ने कहा कि आज कई क्षेत्रों में तो भारतीय महिलाएं पुरुषों से भी कहीं बेहतर योगदान दे रहीं है,हर इन्सान की पहली पाठशाला भी एक महिला की गोद ही होती है हमारी भारतीय संस्कृति ने सदैव ही नारी का सम्मान व इज़्ज़त की है। नारी, प्रेम, स्नेह, करूणा एवं मातृत्व की प्रतिमूर्ति हैं। को
सभी आईरन लेडीज ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट पिछले कई सालों से बिना किसी भेद भाव के समाज हित मे कार्य कर रहा है जो कि काबिले तारीफ कदम है।
नवाब,मु०उवैस,रफी खान, आसिफ अली आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments