नई दिल्ली
बिग बॉस 17 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो में अब बस 7 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। इसके आगे सिर्फ 5 खिलाड़ी फिनाले में पहुंचेंगे और कोई एक विनर की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। इस बीच बिग बॉस 17 की प्राइज मनी को लेकर अपडेट आई है।
बिग बॉस 17 में विनर को लाखों के चेक से नवाजा जाता है। इस बार भी जीतने वाले को मोटी प्राइज मनी मिलेगी। बिग बॉस सीजन 1 के विनर राहुल रॉय को 1 करोड़ का चेक मिला था। वहीं, बिग बॉस 15 जीतने वाली तेजस्वी प्रकाश को 40 लाख मिले थे। पिछले सीजन 16 के विनर रैपर एमसी स्टैन को 31.8 लाख मिले थे। शो की शुरुआत में रकम 50 लाख थी, लेकिन धीरे- धीरे घटकर कम हो गई।
बिग बॉस ओटीटी की बात करें, तो सीजन 2 के विनर रहे एल्विश यादव को 25 लाख रुपये के चेक से नवाजा गया था। अब बिग बॉस 17 की प्राइज मनी पर वापस लौटे, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन के विनर को 30 से 40 लाख के बीच का चेक दिया जाएगा