HomeUttar PradeshAgraAnimal देख इम्प्रेस हुए Honey Singh, संदीप रेड्डी को बताया इंडियन टैरेंटिनो,...

Animal देख इम्प्रेस हुए Honey Singh, संदीप रेड्डी को बताया इंडियन टैरेंटिनो, कहा- ‘नफरतियों को भाड़ में जाने दो’

नई दिल्ली

रणबीर कपूर की एनिमल ने अपने कॉन्टेंट से ज्यादा विवादों के लेकर चर्चा बटोरी। फिल्म ने दर्शकों को दो ग्रुप में बांट दिया। एक को एनिमल पसंद आई, तो दूसरे को समाज के लिए खतरा महसूस हुई। वहीं, अब पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह ने फिल्म का रिव्यू किया है। हनी सिंह को एनिमल बेहद पसंद आई। उन्होंने फिल्म को लेकर रणबीर सिंह और संदीप वांगा रेड्डी की तारीफ की।

एनिमल, हनी सिंह को इतनी अच्छा लगी कि उन्होंने संदीप वांगा रेड्डी की तुलना अमेरिकी निर्देशक क्वेंटिन जेरोम टैरेंटिनो से कर दी। हनी सिंह ने एनिमल देखने के बाद इंस्टाग्राम पर फिल्म से बॉबी देओल का एक सीन शेयर किया।

एनिमल को रिव्यू करते हुए हनी सिंह ने कहा,  “अब जाकर मुझे शानदार फिल्म एनिमल को देखने का मौका मिला। मुझे कहना पड़ेगा कि संदीप वांगा रेड्डी इंडियन टैरेंटिनो हैं। भारतीय सिनेमा में नई क्रांति का स्वागत है। हेटर्स को भाड़ में जाने दो। क्या कमाल का स्क्रीनप्ले है और परफॉर्मेंस के मामले में रणबीर कपूर ने इम्प्रेसिव हैं।”

एनिमल की बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म रिलीज के एक महीने पूरे कर चुकी है, फिर भी थिएटर्स में अभी तक टिकी हुई है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर एनिमल अब तक लगभग 550 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। वहीं, ओवरसीज फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments