नई दिल्ली

Lenovo भारत में अपने कस्टमर्स के लिए चार नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। हम Lenovo LOQ सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें 4 वेरिएंट शामिल किए गए है।

3 डिवाइस में आपको इंटेल का 14वीं पीढ़ी का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस सीरीज में 15.6 इंच का एलसीडी पैनल है, जो FHD रिज़ॉल्यूशन, 165Hz तक की रिफ्रेश रेट देता है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को आप 60000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

जैसा कि हम बता चुके है कि इस सीरीज में आपको चार वेरिएंट मिलते हैं । इनके मॉडल नंबर-83FQ0009IN, 83DV007FIN, 83DV007JIN और 83DV007HIN हैं।

इसमें से एक मॉडल यानी 83FQ0009IN वेरिएंट में इंटेल के आर्क A530M ग्राफिक्स की सुविधा मिलती है और यह पहला ऐसा लैपटॉप है।

बता दें कि इस सीरीज की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है, जिसे केवल लूना ग्रे शेड में खरीदा जा सकता है।

अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप लैपटॉप लेनोवो इंडिया की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसे पा सकते हैं।

जैसा कि हम बता चुके है कि ये लैपटॉप 4 वेरिएंट में आता है और हम यहां इसकी डिटेल बता रहे है।

LOQ के 83FQ0009IN वेरिएंट मॉडल में आपको i5-12450HX प्रोसेसर के साथ इंटेल आर्क 530M GPU और 8 GB रैम मिलता है।

LOQ 15IRX9 सीरीज में तीन मॉडल है। इसके 83DV007FIN वेरिएंट में i7-14700HX प्रोसेसर के साथ RTX4060 GPU, 16GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज मिलता है।

अगर 83DV007JIN मॉडल की बात करें तो इसमें आपको i5-13450HX प्रोसेसर के साथ , RTX3050 GPU, 16 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज मिलता है।

आखिरी मॉडल यानी 83DV007HIN में आपको i7-13650HX CPU, RMX4050 ग्राफिक्स, 16GB रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दिया गया है।

लैपटॉप की लेनोवो LOQ सीरीज में आपको 15.6 इंच का एलसीडी पैनल मिलता है, जिसे FHD रिजॉल्यूशन, 165Hz तक की रिफ्रेश रेट, 300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है।

Previous articleShah Rukh Khan ने इस डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए मांगी भीख, प्लेन पर चढ़कर नाचने के लिए भी हुए तैयार
Next article5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Samsung के दो डिवाइस, मिलेगा बेहतर रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले ,यहा जानें जरुरी डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here