नई दिल्ली
टिम डेविड की गिनती टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। डेविड अपने लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। गगनचुंबी छक्के जड़ना टिम डेविड के बाएं हाथों का खेल है, जिसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही बिग बैश लीग में देखने को मिला है। कंगारू बल्लेबाज ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेलते हुए ऐसा सिक्स लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
बारिश के चलते ब्रिस्बेन हीट से मिले 118 रन के रिवर्स टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पांच विकेट महज 56 के स्कोर पर गंवा दिए, जिसके चलते टिम डेविड मैदान पर आना पड़ा। डेविड ने क्रीज पर आते के साथ ही मोर्चा संभाला और दमदार शॉट्स लगाना शुरू कर दिया।
पारी के 11वें ओवर में पॉल वॉल्टर की आखिरी गेंद पर डेविड ने 108 मीटर का गगनचुंबी छक्के जमाया। वॉल्टर ने धीमी गति की गेंद फेंकी, जिसको टिम डेविड बहुत जल्दी पहचान गए और उन्होंने गेंद को लेग साइड में दर्शकों के बीच दूसरे स्टैंड पर दे मारा।
ब्रिस्बेन हीट से मिले 118 रन के लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में ब्रिस्बेन की ओर से जेवियर बार्टलेट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। स्पेंसर जॉनसन और पॉल वॉल्टर ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।