अपने घर के लिविंग रुम में आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठे है.. हंसी-खुशी का माहौल है और चाय-पकौड़े या डिनर कर रहे है, साथ ही मनोरंजन के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी आपके सामने है, जिसमें आप अपनी मनचाही फिल्म, सीरियल, गाने, समाचार आदि को देख रहे हैं। ये सब सुनने में कितना सही लग रहा हैं, तो सोचें कि यदि वास्तव में आप अपने ऑफिस की टेंशन को भूलकर घर में परिवार के साथ एक बड़ी स्क्रीन वाले Television के साथ मनोरंजन की मजा उठा रहे है, तो कैसा होगा।
हम ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योंकि मार्केट से काफी सस्ते दाम में अमेज़न पर 65 इंच Google आया है, जो मनोरंजन का मजा दोगुना कर देगा। इस 65 इंच स्क्रीन में 4K अल्ट्रा एचडी और साउंड में 3D की खूबियां दी गई है, जो किसी भी देखने वाली वस्तुओं को लाइव दृश्य के साथ जोड़ देती है। यदि आप एक क्रिकेट मैच को इन 65 Inch TV Dimension में देखते है, तो आपको ऐसा लगता है, कि आप वास्तव में स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। आगे जानते है 65 इंच TV Price की जानकारी।
ऊपर हम 65 इंच Television में साउंड क्वालिटी की बात कर रहे थे.. यदि आप 65 इंच के टीवी में साउंड सुने तो आपको किसी स्पीकर या होम थिएटर की जरुरत अलग से लेने की नहीं पड़ती हैं। इन 65 इंच टीवी के अंदर ही डॉल्बी एटमॉस साउंडबार इनबिल्ट दिए गए होते है। साथ ही इन 65 इंच टीवी में टॉप ब्रांड की लिस्ट दी गई है। जिसमें सोनी (Sony TV), वनप्लस(OnePlus TV), टीसीएल(TCL TV), सैमसंग(Samsung TV), एलजी(LG TV) आदि ब्रांड शामिल है। तो अब बिना देरी करे जानते है 65 इंच Android TV के फीचर्स।
सबसे पहले बात करते है Sony 65 Inch TV की, जिसमें 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन की खूबी शामिल है। सोनी टीवी अपने आप में ही एक बेहतर ब्रांड है, जिसका 65 इंच टीवी कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। इसमें इनबिल्ट ऐप्स में सम्मिलित किए गए है।