CBSE Board Exams 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बृहस्पतिवार दिल्ली में हिंसा के कारण प्रभावित होने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया। इस नोटिस में सीबीएसई ने स्कूलों के प्रिंसिपलों से उन छात्रों की सूची मांगी है, जो गड़बड़ी के कारण अब तक दिल्ली में बोर्ड परीक्षा में छूट गए हैं। बोर्ड इन छात्रों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करेगा और इसके लिए तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी।
बता दें कि CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने नोटिस में कहा है कि बोर्ड ने विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा है। हिंसा के चलते जो परीक्षा नहीं दे पाए ऐसे छात्रों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करेगा। प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। बता दें कि सीबीएसई ने दिल्ली के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में हिंसा के कारण 26 फरवरी को होने वाली कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं और 27 फरवरी को होने वाली कक्षा 12 वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली में भड़की हिंसा के कारण सीबीएसई ने बृहस्पतिवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा को भी टाल दिया है।
सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी जिले में बनाए गए 80 परीक्षा केंद्रों पर बृहस्पतिवार को होने वाली 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद कर दिया है, जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने 80 परीक्षा केंद्रों की एक सूची जारी की है, जहां पर अंग्रेजी की परीक्षा अगले आदेश के बाद आयोजित की जाएगी।