नई दिल्ली
भारत और बांग्लादेश के बीच राइवलरी बड़ी पुरानी है। जब भी यह दोनों टीमें मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरती हैं, तो हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। खिलाड़ियों के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिलती है और कभी-कभार तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाते हैं। अंडर 19 विश्व कप का फाइनल यकीनन आपको याद होगा, जब दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी थी। अब वही नजारा एकबार एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भी देखने को मिला है।
दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की पारी के 25वें ओवर में घटी। सौम्य सरकार युवराज सिंह डोडिया की एक गेंद को समझ नहीं सके और बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गली की तरफ गई। भारतीय फील्डर निकिन जोस ने डाइव लगाते हुए सरकार का जोरदार कैच लपका। कैप पकड़ने के बाद निकिन काफी जोश के साथ जश्न भी मनाते हुए नजर आए।
वहीं, इसी दौरान हर्षित राणा भी सौम्य सरकार के पास से कुछ कहकर निकले। हर्षित के कमेंट से सरकार एकदम तिलमिला गए और दोनों के बीच काफी गहमागहमी हुई। हालांकि, भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। वहीं, साई सुदर्शन सरकार से हर्षित के बर्ताव के लिए माफी भी मांगते हुए नजर आए।