जिला हरदोई के ग्राम रैपुरा में ग्रामीण लोग ग्यारह हजार की लाइन से काफी है परेशान ।
दिन पर दिन हो रही है हादसे की संभावनाएं, तो किसी के ऊपर गिर रही चिंगारियां तो वहीं किसी को लग रहा करंट तो किसी के जानबर के ऊपर गिर रहे तार । तार गिरने के कारण जानबर हो रहे हैं। करंट का शिकार । हाई बोल्टेज लगने के कारण जानबर मर जाता है। तो वहीं एक महिला के लगा अचानक करंट जिसका आज भी चल रहा है इलाज जिसका परिवार लाखों रुपयों की चपेट में आ गया । इसकी बजह ये है की गलियों में लटक रहीं हैं लाइनें वायु के चलते अचानक टूट जाती है तो वहीं नीचे रखी झोपड़ियों में लग सकती है आग और आपको बात दें । कि मंगलवॉर के दिन नीचे खेल रही युवती वाल वाल चिंगारियों से बच गई क्योंकि वहीं पर उपस्थित ग्रामीणों ने उस युवती को उठा लिया यदि ये ग्रामीण लोग वहां पर उपस्थित न होते तो आज किसी के परिवार का एक दीपक बुझ जाता। ग्रामीणों का कहना है कि ग्यारह हजार की लाइन उतरवाई जाए और एलटी बिछबाई जाए जिससे कोई हमे खतरा नही रहेगा।
इस लाइन की ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी जेई और प्रधान से भी की शिकायत इसके बाबजूद भी आजतक नही दिया गया कोई ध्यान
तो देखते हैं जिला प्रशासन की ओर से ध्यान दिया जाता है या नही।