बेकिंग न्यूज़ एन एच 730 पर तेज गति से आ रही टृक ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई बाइक सवार का नाम नरेंद्र पाल सनाप छेदा लाल उम्र 30 वर्ष निवासी सिमरिया ताल के महाराज पुर पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मृतक नरेंद्र पाल रामपुरा कपूर पुर शादी समारोह में शामिल होकर बापस घर लौट रहे थे तभी सिरसा चौराहे पर आ रही तेज गति से टृक ने मारी टक्कर