Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeUttar PradeshAgraसन्त शिरोमणि की जयंती उत्सव में उमड़े उनके अनुयायी

सन्त शिरोमणि की जयंती उत्सव में उमड़े उनके अनुयायी

जिला हरदोई बिलग्राम के अजन्ता बुद्ध विहार में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर मुख्य रूप से बिलग्राम के भूत पूर्व चेयरमैन राजा रमन गुप्ता ने संत शिरोमणि की तस्वीरों पर किए पुष्प अर्पित इस कार्यक्रम में कई शिक्षक गण भी मौजूद रहे तथा इस कार्यक्रम में गायक संदीप बौद्ध ने आए हुए अनुयायियों को सन्त शिरोमणि के बारे में दी विशेष जानकारियां जिसमें बताया इनकी कथाओं का संदेश यही है कि अगर हमारा मन पवित्र है तो हमें भगवान की विशेष कृपा मिलती है और बताया कि संत शिरोमणि रविदास एक महान सन्त ज्ञानाश्रयी शाखा के अतुल्य कवि दार्शनिक और समाज सुधारक थे