जिला हरदोई बिलग्राम के अजन्ता बुद्ध विहार में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर मुख्य रूप से बिलग्राम के भूत पूर्व चेयरमैन राजा रमन गुप्ता ने संत शिरोमणि की तस्वीरों पर किए पुष्प अर्पित इस कार्यक्रम में कई शिक्षक गण भी मौजूद रहे तथा इस कार्यक्रम में गायक संदीप बौद्ध ने आए हुए अनुयायियों को सन्त शिरोमणि के बारे में दी विशेष जानकारियां जिसमें बताया इनकी कथाओं का संदेश यही है कि अगर हमारा मन पवित्र है तो हमें भगवान की विशेष कृपा मिलती है और बताया कि संत शिरोमणि रविदास एक महान सन्त ज्ञानाश्रयी शाखा के अतुल्य कवि दार्शनिक और समाज सुधारक थे