HomeUttar PradeshAgraमुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश गिरफ्तार, आगरा से चोरी की गई...

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश गिरफ्तार, आगरा से चोरी की गई कार बरामद

मैनपुरी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बाईपास रोड पर मौजूद एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनसे तमंचा, कारतूस व आगरा से चोरी की गई कार बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया।

करहल रोड बाईपास के पास एक कार में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर दिलीप उर्फ दिल्लू निवासी बड़ी नगरिया और बिजेंद्र उर्फ चिकना निवासी मोहल्ला कटरा अपने एक अन्य साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद थे। इसकी सूचना जब इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह को लगी तो उन्होंने टीम के साथ बताए गए स्थान पर कार की घेराबंदी की।

पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस को आता देख कार में मौजूद हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमला से संभलते हुए पुलिसकर्मियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जा से तमंचा और कारतूस मिले। उनके कब्जा से बरामद कार भी आगरा से चुराई हुई थी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया दिलीप हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर करीब 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं ब्रजेंद्र पर करीब आठ मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान बदमाशों का एक साथी नेपाल निवासी अडूपुरा भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जल्द ही उसे भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। 

कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया गोकश माफिया 

कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ही अस्यौली जाने वाले मार्ग पर एक गोकश माफिया को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गांव सिकंदरपुर का रहने वाला आरोपी टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया।

सदर कोतवाली क्षेत्र का गांव सिकंदरपुर गोकशी को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है। इसी गांव का रहने वाला फरजान उर्फ फैजान उर्फ गेंडा गोकश माफिया है। उस पर कोतवाली में करीब पांच से अधिक आपराधिक मामले हैं। वहीं कोतवाली पुलिस की टॉप 10 अपराधियों की सूची में भी उसका नाम था।

इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी रंगपुर मोड़ से अस्यौली जाने वाले मार्ग पर मौजूद है। इस सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उससे एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिले। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments