श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर शासन गंभीर हो गया है। हालांकि मंदिर में निरंतर बढ़ती भीड़ को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस हादसे से पहले ही जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से रिपोर्ट मांग ली थी। जिला प्रशासन ने भी वर्तमान समय की गंभीरता को देखते हुए श्री बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र के विस्तार की योजना तैयार कर ली है। इसमें बिहारी जी कॉरिडोर का प्रारूप तय किया गया है।
वर्तमान में मंदिर का क्षेत्रफल 680 वर्ग मीटर है। फिलहाल इसमें निर्माणाधीन हॉल के आसपास 665 वर्ग मीटर क्षेत्र का अधिग्रहण करते हुए विस्तार का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा विद्यापीठ से मंदिर पहुंचने वाले प्रमुख मार्ग गली नंबर चार और परिक्रमा मार्ग से मंदिर पहुंचने वाले वीआईपी मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। कॉरिडोर पर खर्च के लिए श्री बांकेबिहारी मंदिर के खजाने में मौजूद 248 करोड़ रुपये के उपयोग करने का सुझाव है। इस तरह काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की भांति बिहारी जी कॉरिडोर बनाया जाएगा।