HomeUttar PradeshAgraKasganj News: किसानों की जमीनें कटकर नदी में हो रही विलीन, सड़क...

Kasganj News: किसानों की जमीनें कटकर नदी में हो रही विलीन, सड़क काटकर गंगा ने बनाई एक और धारा

कासगंज जनपद के पटियाली तहसील के गांव बरौना में गंगा का कटान जारी है। तेज धारा से कटान बढ़ गया है। अब गांव की दूसरी सड़क को काटकर गंगा ने एक अलग धारा बना ली है और लगातार गांव की ओर प्रवाह बढ़ रहा है। रविवार को भी कई किसानों की जमीनें कटकर गंगा की धारा में विलीन हो गई। गांव लगातार गंगा की धारा से घिरता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ रही हैं।

Advertisements

बरौना गांव में पिछले चार दिनों से लगातार पश्चिमी छोर पर गंगा की धारा कटान कर रही है। सिंचाई लगातार कटान को नियंत्रित करने में जुटा है। सैंड बैग के साथ बंबू क्रेट स्थापित की गईं वहीं परक्यूपाइन स्टड भी स्थापित किए गए हैं। गांव की एक अन्य सड़क गंगा की धारा को रोक रही थी। वह भी गंगा की धारा को रोकने में नाकाम हो गई और गंगा की धारा से कट गई। गंगा ने गांव की ओर एक नई धारा बना ली है। जिससे नई धारा के माध्यम से गंगा का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीण ऐसी स्थिति को देखकर बेहद चिंतित हैं। गंगा के कटान पर ग्रामीण लगातार नजर रख रहे हैं। सिंचाई विभाग बरौना में लगातार कटानरोधी कार्य कर रहा है, लेकिन गंगा की धारा की तीव्रता के आगे अभी तक पश्चिमी छोर पर किए गए कार्य सफल नहीं हो पाए हैं। रविवार को संटू, धनपत, रामेश्वर, रेवती, रघुवीर व भूरे की खेती गंगा में समा गई। खेतों में खड़े पेड़ भी गंगा में कटकर समा रहे हैं।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments