कासगंज जनपद के पटियाली तहसील के गांव बरौना में गंगा का कटान जारी है। तेज धारा से कटान बढ़ गया है। अब गांव की दूसरी सड़क को काटकर गंगा ने एक अलग धारा बना ली है और लगातार गांव की ओर प्रवाह बढ़ रहा है। रविवार को भी कई किसानों की जमीनें कटकर गंगा की धारा में विलीन हो गई। गांव लगातार गंगा की धारा से घिरता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ रही हैं।
बरौना गांव में पिछले चार दिनों से लगातार पश्चिमी छोर पर गंगा की धारा कटान कर रही है। सिंचाई लगातार कटान को नियंत्रित करने में जुटा है। सैंड बैग के साथ बंबू क्रेट स्थापित की गईं वहीं परक्यूपाइन स्टड भी स्थापित किए गए हैं। गांव की एक अन्य सड़क गंगा की धारा को रोक रही थी। वह भी गंगा की धारा को रोकने में नाकाम हो गई और गंगा की धारा से कट गई। गंगा ने गांव की ओर एक नई धारा बना ली है। जिससे नई धारा के माध्यम से गंगा का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है।
ग्रामीण ऐसी स्थिति को देखकर बेहद चिंतित हैं। गंगा के कटान पर ग्रामीण लगातार नजर रख रहे हैं। सिंचाई विभाग बरौना में लगातार कटानरोधी कार्य कर रहा है, लेकिन गंगा की धारा की तीव्रता के आगे अभी तक पश्चिमी छोर पर किए गए कार्य सफल नहीं हो पाए हैं। रविवार को संटू, धनपत, रामेश्वर, रेवती, रघुवीर व भूरे की खेती गंगा में समा गई। खेतों में खड़े पेड़ भी गंगा में कटकर समा रहे हैं।