आगरा के रामबाग चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने पार्किंग ठेके की आड़ में चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। ठेकेदार के गुर्गे ऑटो से 90 रुपये और टाटा मैजिक के 70 रुपये वसूल रहे हैं। बृहस्पतिवार को शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वसूली के पीछे कौन है, यह पता किया जा रहा है।
इस मामले में नुनिहाई निवासी मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि रामबाग चौराहे पर ऑटो और टाटा मैजिक चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रकाश नगर निवासी विशाल और पंकज वसूली करते हैं। ऑटो से 90 रुपये और टाटा मैजिक से 70 रुपये लिए जाते हैं। वसूली की शिकायत पर पुलिस ने चौथ मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में विवेचना की गई। इसमें पता चला कि रामबाग चौराहे पर पार्किंग का ठेका रागिनी जैन के नाम पर है। ऑटो से 30 रुपये लिए जा सकते हैं। नगर निगम ने वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित कर रखा है। ठेके की आड़ में कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे थे। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वसूली के पीछे कौन लोग हैं, यह भी पता किया जा रहा है।
ऑटो और फड़ वालों से वसूली का खेल पुराना
चौराहों पर जाम की समस्या बन रही पार्किंग