HomeUttar PradeshAgraAgra पुलिस ने पहली बार लिया गूगल टैगिंग का सहारा, प्रयोग सफल।

Agra पुलिस ने पहली बार लिया गूगल टैगिंग का सहारा, प्रयोग सफल।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर लगने वाले बल्केश्वर मेले पर रूट डायर्वजन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इस बार तकनीकी का सहारा लिया। पुलिस ने गूगल टैगिंग की मदद ली।

जिससे उसे रूट डायवर्जन प्वाइंट पर फोर्स की तैनाती में आसानी रही। वहीं, पुलिसकर्मियों को भी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने में सुविधा हुई। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गूगल टैगिंग से रूट डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ ही उनकी मानीटरिंग में भी आसानी रही।

रूट डायवर्जन के लिए गूगल टैगिंग का पूरा मैप सभी अधिकारियों के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों को दे दिया गया था। जिससे कि थाना प्रभारी और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए डायर्वजन प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक कर सकें। उन्हें मुस्तैद रहने की हिदायत दे सकें।डायर्वजन प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियाें ने शाम चार बजे के बाद वाहनाें को प्रवेश नहीं करने दिया। भारी वाहनों परिवर्तित मार्ग से होकर निकाला गया।

शहर में रविवार को शिव मंदिरों की परिक्रमा को लेकर रूट डायवर्जन किया गया था।पुलिस फोर्स तैनात किया गया। इसके बाद भी हाथी घाट पर जाम लग गया। घंटों सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। मुश्किल से लोग वहां से निकल सके। शहर के अन्य इलाकों में भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

पहले ही कर दिया था रूट डायवर्जन

शहर में राजेश्वर महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव, कैलाश और पृथ्वीनाथ मंदिर पर श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसको देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया था। परिक्रमा मार्ग पर किसी वाहन को नहीं निकलने दिया जा रहा था। रविवार शाम को चार बजे पुलिस ने रास्तों पर बैरियर लगा दिए थे। शाम सात बजे के बाद परिक्रमार्थियों की भीड़ आने लगी। इससे अलग-अलग इलाकों से वाहन निकलने लगे। मगर, इससे जाम लगने लगा

Advertisements
Advertisements

एक घंटे फंसे रहे छोटे बड़े वाहन

शाम साढ़े सात बजे यमुना किनारा मार्ग पर मन: कामेश्वर मंदिर से आने वाले परिक्रमार्थियों को एक तरफ से श्मशान घाट तिराहे की ओर निकाला जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ से दोनों तरफ की वाहन निकल रहे थे। इससे जाम लगने लगा। पुलिस भी जाम खुलवाने में फेल हो गई। दो पहिया से लेकर चार पहिया के अलावा सवारी और छोटे लोडिंग आटो भी फंस गए। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस भी पहुंच गई। मगर, राहत नहीं मिल सकी। पुलिस ने एक-एक करके वाहनों को निकाला। एक घंटे बाद राहत मिल सकी।

सड़क पर दौड़ती आग में लगी कार

शाहगंज की साकेती कालोनी चौराहे के पास रविवार की शाम को दौड़ती कार लपटों में घिर गई। कार में सवार दो लोग किसी तरह उससे बाहर निकले। आसपास के लोगों ने कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक वह लपटों में घिर चुकी थी। पुलिस और राहगीराें ने मिलकर कार में लगी आग को बुझाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments