Advertisement
HomeRashifalसोमवार का दिन भगवान शिव का माना गया है।

सोमवार का दिन भगवान शिव का माना गया है।

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना के लिए समर्पित माना जाता है।

वैसे तो पूरे सालभर सोमवार के दिन शिव जी की पूजा की जाती है, लेकिन सावन माह में सोमवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। सावन में सोमवार के दिन व्रत रखने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। आज यानी 25 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। आज के दिन व्रत रखना और शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी होता है। साथ ही आज ही के दिन प्रदोष तिथि के अलावा अन्य कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में ये दिन शिव जी पूजा और उपाय के लिए सर्वश्रेष्ठ है। ज्योतिष में कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें इस दिन करने से सुख समृद्धि आती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए उपाय
ज्योतिष के अनुसार, पति-पत्नी के बीच मिठास और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए शिव जी और मां पार्वती का पंचामृत से अभिषेक करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का क्लेश कम होगा।

यदि आप या आपके परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है, तो इस सावन के दूसरे सोमवार को पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे रोगों में आराम मिलेगा।

सावन के दूसरे सोमवार को गाय के दूध से बनी खीर का भोग भगवान शिव और माता पार्वती को लगाएं। बाद में प्रसाद के रूप में इसे खुद भी खाएं। ऐसा करने से पारिवारिक जीवन की परेशानियां हैं दूर हो जाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments