अवैध संबंध के चलते हुई थी युवती की हत्या,डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक ने ही करवाई थी हत्या,पुलिस को गुमराह करने के प्रयास में था सेंटर संचालक,पुलिस ने डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक सहित चार को किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार ।
बीओ–जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बबराला में कल हुई डायग्नोस्टिक सेंटर पर युवती की हत्या का आज सम्भल पुलिस ने खुलासा कर दिया है।कल सुबह डायग्नोस्टिक सेंटर पर पुलिस को सूचना मिली थी सेंटर पर कार्य करने वाली युवती को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सेंटर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया है इसी सूचना पुलिस पूरे मामले की खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि अशोक कुमार राणा जो कि पूर्व में बिजनोर जनपद में मंजू नाम की युवती के साथ कार्य किया करता था जिससे अशोक के अवैध संबंध बन गए थे अशोक पहले से ही शादीशुदा था जिसके चलते मंजू अशोक की जिंदगी में कांटो का काम कर रही थी इसी बात से परेशान होकर अशोक ने मंजू को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही कुछ रिश्तेदारों और अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात में डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं 2 आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।