बाह। फिरोजाबाद की सीमा पर कमतरी पुल के पास सोमवार की शाम इटावा का रहने वाला रविदास (40) नहाते समय युमना नदी में डूब गया। वह श्रीकृष्ण मंदिर में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने आया था।
सूचना पर पहुंची जैतपुर थाने की पुलिस ने युवक की तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला। थानाध्यक्ष जैतपुर अवनीत मान ने बताया कि युवक कमतरी पुल के पास फिरोजाबाद की सीमा में डूबा है। नहाते समय वह डूबा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार को पीएसी के गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश कराई जाएगी।