आगरा में थाना पिनाहट से 200 मीटर दूर मोहल्ला मार में व्यापारी सुरेश चंद्र गुप्ता (75) और उनकी पत्नी कृष्णा देवी (72) की घर में हत्या कर लूट की गई थी। पुलिस ने 8 जुलाई दिन शुक्रवार को खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 24,500 रुपये, सिक्के और एक पेटी कारतूस बरामद किया है।
मोहल्ला मार निवासी व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी की दो जुलाई की रात को घर में ही हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन घटना का पता चला था। मामले में बेटे मुकेश ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें 15 लाख रुपए और 15 लाख के जेवरात लूटना बताया। पुलिस को सीसीटीवी में पांच बदमाश नजर आए थे। इससे पुलिस सुराग तलाश रही थी। बदमाश राजाखेड़ा रोड की तरफ गए थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया था।