HomeUttar Pradeshमेरठ से सुलगी क्रांति की चिंगारी

मेरठ से सुलगी क्रांति की चिंगारी

मेरठ से सुलगी क्रांति की चिंगारी कुछ ही दिनों मे पूरे उत्तर भारत में फैल गई थी, कानपुर और आगरा में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह शुरू हो चुका था, ऐसे में चंबल घाटी के सूरमा कहां पीछे रहने वाले थे, ये वो दौर था जब आगरा और कानपुर के बीच में सिर्फ इटावा जिला हुआ करता था.

Advertisements

पड़ोसी जनपदों में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की खबर जब इटावा पहुंची तो सबसे पहले भरेह किले के राजा रूप सिंह अंग्रेजों से मुकाबले का ऐलान कर दिया. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को जब इसकी खबर मिली तो वह खुद भरेह किले में आईं और आसपास के राजाओं के साथ मंत्रणा कर आजादी के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए उनका आह्रवान किया.

Advertisements

इटावा के पूर्वी छोर में चकरनगर तहसील से 11 किलोमीटर दूर चंबल और यमुना के बीहड़ में स्थित भरेह क्षेत्र 1857 में गोरिल्ला युद्ध का बड़ा केंद्र बन गया था, यहां के राजा रूप सिंह ने गोरिल्ला युद्ध से अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था. इसकी जानकारी जब रानी लक्ष्मीबाई को हुई तो वे खुद भरेह किले में आईं और यहां आसपास के राजाओं से मंत्रणा कर अंग्रेजों ये युद्ध की रणनीति बनाई और एकता का नारा दिया.

Advertisements

रानी लक्ष्मीबाई की अपील और राजा रूप सिंह का रणकौशल काम आया, इटावा का इतिहास पुस्तक के मुताबिक भरेह किले के साथ-साथ चकरनगर के राजा कुंवर निरंजन सिंह ने भी क्रांति में कूदकर अंग्रेजों का मुकाबला किया. सफलता मिलती देख सिकरौली के राव हरेंद्र सिंह भी साथ हो लिए.

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments