जिसका संचालक ग्राम प्रधान महेंद्र पाल ने किया और किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए उसके उपाय बताएं मीटिंग का आयोजन डॉक्टर प्रेमपाल सिंह के यहां किया गया जिसमें उपस्थितगण कृषि विभाग से विभाग से आए अधिकारी निरवान सिंह ग्राम प्रधान महेंद्र पाल डॉक्टर प्रेमपाल हवलदार सिंह वीरपाल सिंह ओमवीर सिंह विष्णु सिंह सहित तमाम किसान बिलसंडा कोतवाल से आए वरिष्ठ उपनिरीक्षक एस एस आई अख्तियार हुसैन व समस्त ग्राम वासियों सहित लोग उपस्थित रहे कोर्ट का निर्णय स्वीकार करने के लिए सभी से निवेदन किया गया कि किसान अपने धान की व गन्ने की पराली ना जलाएं और फर्जी मुकदमों से बचें इसके लिए सरकार ने दवाई का प्रयोग किया है जल्द ही किसानों तक पहुंचाई जाएगी इसे किसान को रात की नींद मिल सके मुकदमों से बचें