आगरा
फलों के राजा आम के खास शौकीन सफेदा आम का स्वाद ले चुके हैं, अब मंडी में दशहरी आम की बहार आई हुई है। मई के अंतिम सप्ताह से आवक शुरू हो गई है, तो अब भरपूर आवक हो रही है। वहीं सफेदा की आवक घटनी शुरू हो गई है, तो उसका स्वाद भी उतरने लगा है।
फिलहाल एक दो ट्रक रोज आ रहे हैं, 15 जून के बाद सफेदा की आवक बंद हो जाएगी। सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में हैदराबाद के सफेदा आम ने मार्च के अंतिम सप्ताह से मई तक कब्जा जमा रखा था। शुरुआत में सात से आठ ट्रक प्रतिदिन आम आ रहा था, जिसमें प्रत्येक ट्रक में 20 टन लगभग वजन होता है। थोक कीमत भी 110 रुपये प्रति किलोग्राम से शुरु होकर 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी।
वहीं फुटकर विक्रेता मनमाना दाम वसूलते रहे। अब दशहरी की भरपूर आवक हो रही है। फिलहाल लखनऊ, मलिहाबाद, बुलंदशहर से आम आ रहा है। इसके बाद सहारनपुर और दूसरे जिलों से भी आएगा। अगस्त के मध्य तक आम की भरपूर आवक हो रही है। 12 से 15 कंटेनर प्रतिदिन आ रहे हैं, जल्द ही 20 से 22 कंटेनर प्रतिदिन आएंगे। 22 रुपये से 35 रुपये प्रति किलोग्राम दशहरी के दाम बने हुए हैं। इनका वजन 10 टन होता है। फुटकर बाजार में दशहरी आम 40 से 50 रुपये किलोग्राम है। आकार और गुणवत्ता के आधार पर ठेल वाले दाम निर्धारित करते हैं। जुलाई के बाद लंगड़ा और चौंसा आम की आवक होगी।
सफेदा आम की आवक घट गई है, दशहरी की जमकर आवक हो रही है। दशहरी की गुणवत्ता भी बेहतर है और दाम भी अधिक नहीं है।
गत वर्ष दशहरी दागी था, लेकिन इस बार फसल अच्छी हुई है। प्रतिदिन 15 कंटेनर आ रहे हैं। जल्द ही 10 से 15 कंटेनर और बढ़ जाएंगे