एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा फैलाने के आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। मामले में अब तक 230 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यूपी में जुमे की नमाज के बाद जगह-जगह हिंसा करने के आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। मामले में लगातार गिरफ्तारियां करते हुए पुलिस ने अब तक 230 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। आरोपियों पर कड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है। दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी सम्पत्ति जब्त की जाएगी।