आगरा
आगरा के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 15 जून से सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहले चरण में वेब पंजीकरण होंगे।पिछले दो सालों में वेब पंजीकरण की संख्या में इजाफा हुआ है। विश्वविद्यालय ने 2020 में वेब पंजीकरण शुरू किया था। वेब पंजीकरण के लिए छात्र को 100 रुपये का शुल्क जमा कराना होता था, जिसे इस साल बढ़ा दिया गया है।
इस सत्र से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 200 रुपये और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 300 रुपये शुल्क जमा करना होगा। छात्र संख्या का पंजीकरण होने के बाद यह छात्र संबंधित कालेज का फार्म भर सकते हैं। वेब पंजीकरण के आधार पर ही छात्र का प्रवेश आधिकारिक माना जाता है और परीक्षा फार्म भरवाए जाते हैं। प्रवेश समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि बीएससी एजी, एमएसजी एजी, बीपीएड, एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी, एमएसडब्ल्यू जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होगी
इसके अलावा उन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को भी लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिनमें आवंटित सीटों के सापेक्ष दोगुने फार्म आएंगे।