आगरा
बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं। 100−200 किलोमीटर की रेंज में यदि कहीं घूमने जाने का प्लान बन रहा है तो अपनी कार से भी जाने की सोच सकते हैं। पिछले महीने के मुकाबले इस महीने पेट्रोल−डीजल के दामों में भी कुछ राहत है। 22 मई से पहले 1ृ05 रुपये में एक लीटर पेट्रोल आ रहा था, अब 96.35 रुपये में एक लीटर मिल रहा है। 22 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इसके बाद से तेल कंपनियों ने दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ये बड़ी राहत ही है। एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद आगरा में पेट्रोल की कीमत में ₹9.50 और डीजल सात रुपये की कमी आई है। सोमवार को सुबह आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।