आगरा
ताजमहल पर पर्यटकों को पुरानी टिकटें बेचने वाले गैंग के दो सदस्य शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। पर्यटन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। दोनों के मोबाइल से बडी संख्या में पुरानी टिकटें मिली हैं।
इंस्पेक्टर पर्यटन थाना जय सिंह परिहार ने बताया कि शनिवार को ताजगंज के तुलसी चबूतरा निवासी रोहत राठौर और छोटा उखर्रा निवासी राहुल चौहान को गिरफ्तार किया गया है। ये पर्यटकों को गुमराह करके 45 रुपये वाली पुरानी टिकटें 60 रुपये में बेच रहे थे
दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे पर्यटकों से कहते थे कि रास्ते में ही टिकट ले लीजिए। आगे भीड़ में एंट्री टिकट नहीं मिल पाएगी। पर्यटक उनके झांसे में आकर फंस जाते थे।
वहां पहुंचने पर उनकी अंदर एंट्री नहीं हो पाती थी। बाद में वे युवकों को ढूंढ़ते थे तो वे नहीं मिलते थे। दोनों आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।