आगरा में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को आगरा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर ताज नगरी फेज-2 में अवैध निर्माण पर चला। तो वहीं पथौली में अवैध बने 6 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को दो बड़ी कार्रवाई की। पहली कार्रवाई पथौली में की गई। यहां लैंडमार्क कॉलोनी के पीछे सुनील कुमार रावत के अवैध रूप से बनाए जा रहे 6 भवनों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। दूसरी कार्रवाई ताजनगरी फेज-2 में की गई। यहां 4200 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। पथौली में कार्रवाई एडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी पूरन कुमार के निर्देशन में हुई। सचल दस्ते ने निर्माणाधीन 6 भवनों को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा-27 के तहत ध्वस्त किया।