आगरा
एसएन मेडिकल कालेज में जुलाई के पहले सप्ताह से सुपरस्पेशियलिटी विंग में आठ ओपीडी शुरू हो जाएंगी। 20 सुपरस्पेशियलिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है। यहां ह्रदय, पेट संबंधी बीमारी, गुर्दा रोग के साथ न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलाजी की ओपीडी संचालित की जाएगी। मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) से 2019 से ओपीडी के बगल में सुपरस्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था हाइटस द्वारा 200 करोड़ से सात मंजिला सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कराया जा रहा है। अगस्त तक कार्य पूरा हो पाएगा। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी विंग के भूतल पर जुलाई के प्रथम सप्ताह से ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। बिल्डिंग का काम अगस्त में पूरा होगा, इसके बाद सर्जरी भी शुरू हो जाएंगी। 30 सुपरस्पेशियलिस्ट के पद निकाले गए थे, इसमें से 20 पदों पर नियुक्ति हो गई है।
सुपर स्पेशियलिटी विंग के लिए डाक्टर डीएम, एमसीएच, सीनियर रेजीडेंट, नर्स, वार्ड ब्वाय सहित 619 कर्मचारियों के पद सृजित किए गए हैं। कर्मचारी संविदा पर रखे जाएंगे। सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति कालेज स्तर पर होगी।
न्यूरोलाजी, मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलाजी, नेफ्रोलाजी, कार्डियोलाजी, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलाजी, यूरोलाजी, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी।