ब्रेकिंग न्यूज़
संभल में दूध के वाहन वाहन की टक्कर से हुई एक बच्चे की मौत
संभल थाना धनारी क्षेत्र गांव पीपलवाड़ा में आज सुबह करीब 9:30 बजे 2 वर्ष नीरज पुत्र डालचंद घर के आगे गली में खेल रहा था उसी समय चार पहिया वाहन के नीचे आ गया और गाड़ी के नीचे बच्चा दब गया वाहन बताया जा रहा है दूध का वाहन गांव में दूध लेने आया था आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल ले गए डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया मृतक बच्चे को परिवार वाले थाना धनारी लेकर आए और थाने में बहन वाले के खिलाफ तहरीर दी है और मृतक बच्चे को पीएम के लिए भेज दिया है मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है
बाइट मृतक बच्चे के दादा पीतांबर
संभल से ब्यूरो चीफ हरज्ञान सिंह यादव