आगरा
शहर में सोमवार को वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 128 रहा, जो सोमवार के एक्यूआइ 109 से अधिक था। हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा सोमवार की अपेक्षा बढ़ी हुई रही। संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई।
शहर में संजय प्लेस सर्वाधिक प्रदूषित और सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी सर्वाधिक स्वच्छ रही। संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता खराब, मनोहरपुर दयालबाग व शास्त्रीपुरम में मध्यम और आवास विकास कालोनी में संतोषजनक स्थिति में रही। रोहता स्थित मानीटरिंग स्टेशन लगातार दूसरे और शाहजहां गार्डन स्थित मानीटरिंग स्टेशन लगातार तीसरे दिन बंद रहा। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।