आगरा
आगरा-जयपुर राजमार्ग पर गांव कराही के पास जयपुर से मोतिहारी, बिहार जा रही प्राइवेट बस रविवार की शाम करीब 5:30 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 सवारियां घायल हो गई हैं। खून से लथपथ घायल तड़प रहे थे, तब यूपी पुलिस द्वारा जिस तरह इनकी मदद की गई, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। हादसे में घायल अंजान लोगों के लिए खाकी ने अपना फर्ज ही नहीं निभाया, बल्कि उन्हें अपनों की तरह सहारा भी दिया। मासूम बच्चे को गोद में उठाए पुलिस कर्मी, तो वहीं बुजुर्ग महिलाओं को हाथों से सहारा दिया। पुलिस ने सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। हादसे का बाद चालक, परिचालक फरार हो गए। चार घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक पनवार ट्रेवल्स की बस जयपुर सिंधी कैंप से गोरखपुर, पटना होते हुए मोतीहारी जा रही थी। रविवार की शाम बस जैसे ही फतेहपुरसीकरी के कराही गांव के समीप पहुंची। अनियंत्रित होकर पलट गई।