आगरा
आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका का हाल बुरा हो चुका है। वहां पेट्रोल 420 रुपये लीटर और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इतने दाम पर भी इनको लेने के लिए घंटों लंबी लाइन में लगकर प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। उसकी तुलना में अपने देश में काफी राहत है। अभी हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने से कुछ राहत तो मिली है लेकिन अब भी 23 मार्च की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ ज्यादा ही हैं। बहरहाल, एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद आगरा में पेट्रोल की कीमत में ₹9.50 और डीजल सात रुपये की कमी आई है। शुक्रवार को सुबह आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।