Advertisement
HomeUttar PradeshAgraफतेहाबाद के अवंती बाई चौक पर चला बाबा का बुलडोजरअवैध अतिक्रमण हटवाए

फतेहाबाद के अवंती बाई चौक पर चला बाबा का बुलडोजरअवैध अतिक्रमण हटवाए

फतेहाबाद

फतेहाबाद आगरा प्रदेश सरकार केसरकारी जमीनऔरसड़कों परअवैध अतिक्रमणके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बादस्थानीय प्रशासनपूरी तरह सक्रिय हो गयाशुक्रवार की शामउप जिलाधिकारी फतेहाबादजेपी पांडे केनेतृत्व में अवंती बाई चौक पर जब अवैध अतिक्रमण वालों के खिलाफ बाबा का बुलडोजर चला तोअवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया बुलडोजर की मदद से सड़कों पर लगाई गईबांस की कटिया त्रिपाल दीवारआदि सभी को शक्ति के साथहटवा दिया गयाअवैध रूप सेबनाई गई दस्तक औरदीवार को तोड़ दिया गयाइस दौरान उप जिलाधिकारी फतेहाबाद नेअवैध अतिक्रमणकरने वालों को चेतावनी दी कि वह 2 दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण कोस्वयं उठा लेवरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगीअतिक्रमण अभियान के दौरानप्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंहनवाब तहसीलदारसौरव कुमार वह पुलिस फोर्सतैनात रहा

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments