आगरा
सैंया क्षेत्र से सर्राफ के अपहरण के दो मिनट बाद ही मोबाइल बंद हो गया था। देर रात उनके राजस्थान की ओर जाने की लोकेशन मिली। इसके बाद राजस्थान पुलिस की मदद से पुलिस की टीमें सर्राफ की तलाश में जुटी हैं। देर रात तक सर्राफ का कोई सुराग नहीं मिला।
इरादत नगर के बृथला निवासी सर्राफ छदामीलाल वर्मा ने शाम 7.32 बजे भाई को फोन किया। यह काल 51 सेकेंड की थी। पुलिस ने सर्राफ के मोबाइल की आखिरी लोकेशन देखी। सर्राफ का मोबाइल काल करने के दो मिनट बाद बंद हुआ। सराफ ने जब भाई को फोन किया तो वह घबराए हुए थे। उनकी बातों से भाई को ऐसा लगा कि उसी समय बदमाशों ने उन्हें दबोचा था। पुलिस ग्वालियर हाईवे के ढाबों के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देख रही है।
देर रात पुलिस को सर्राफ के मोबाइल की लोकेशन राजस्थान की ओर मिली। उनका मोबाइल कई बार आन हुआ फिर बंद हो गया। इसके बाद पुलिस की टीमें राजस्थान को रवाना हो गईं। राजस्थान पुलिस के सहयोग से तलाश की जा रही है।
पुलिस राजस्थान में सक्रिया बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बदन सिंह और मुकेश ठाकुर के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद राजस्थान में बदमाशों के गैंग भूमिगत हो गए थे। सर्राफ के अपहरण के बाद पुलिस अब नए गैंगों के बारे में भी जानकारी कर रही है।