किच्छा चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र से पूर्व आयोजित बॉयलर पूजा का उधमसिंहनगर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश शुक्ला एवं चीनी मिल की अधिशासी निदेशक श्रीमती रुचि मोहन रयाल जी ने विधिवत पूजा अर्चना हवन कर बॉयलर में अग्नि डाल कर किया। दिनेश शुक्ला ने कहा कि पेराई सत्र निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए चीनी मिल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ भगवान की पूजा अर्चना कर आज बॉयलर पूजा की गई। सभी के सहयोग से बिना किसी भेदभाव से चीनी मिल चले इसके लिए भी सभी अधिकारी कर्मचारी में तालमेल जरूरी है। अधिशासी निदेशक चीनी मिल रूचिमोहन रयाल ने सभी कर्मचारियों को पेराई सत्र के शुभारंभ की पहली कड़ी बॉयलर पूजा की बधाई दी और कहा कि आपसी तालमेल बनाकर चीनी मिल को फायदा पहुंचाना ही हम सभी का उद्देश्य है। इस दौरान किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह एसके मिश्रा, एलबी सिंह, राजीव तिवारी, वृंदावन यादव, वीरेंद्र सिंह, कुंदन लाल खुराना, मूलचंद राठौर, गुलशन सिंधी, मनमोहन सक्सेना, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक राय, शोभित शर्मा, महेंद्र पाल, चूड़ामणि सागर, देवेंद्र शर्मा, प्रकाश पंत, भूपेंद्र नेगी, चंदन जायसवाल, सुनील पांडे, लियाकत अंसारी, नारायण सिंह बिष्ट, प्रकाश पंत, लक्ष्मी पाल, उदय भान यादव, कपिलदेव गुप्ता, राम आशीष पांडे, अनिल दुबे, रमेश दुबे, राकेश गुप्ता, पूरन भटट, गोल्डी गोराया, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, सोनम कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, उदय भान यादव, मनोज यादव, विशाल यादव, सुनील पांडे समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।