आगरा
सैंपल की अवैध दवाओं का कारोबार करने वाले गोदाम संचालक पिनाहट निवासी सोनू अग्रवाल से 24 घंटे तक एसटीएफ ने पूछताछ की। इसके बाद उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। उससे पूछताछ में पुलिस नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है।
सैंपल की दवाओं का अवैध कारोबार फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की मिलीभगत से चल रहा था। एमआर ही कमीशन पर उसे सैंपल की दवाएं उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें वह दुकानदारों को बेच देता है।
छोटे दुकानदार सैंपल की दवाएं लोगों को कम दाम में बेच देते हैं। एसटीएफ की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। इस मामले में एसटीएफ ने थाना ताजगंज में संचालक, एमआर और कंपनी के जांच अधिकारी समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोदाम संचालक को जेल भेजने के बाद अन्य की एसटीएफ तलाश कर रही है।
एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को ताजगंज के बाग खिन्नी महल और राधे कृष्ण धाम कालोनी में बने दो गोदाम पर छापा मारा था। गोदामों से एक करोड़ से अधिक की सैंपल की दवाएं बरामद की गई थीं। संचालक सोनू अग्रवाल को हिरासत में लिया था। उससे एसटीएफ ने शुक्रवार दोपहर तक पूछताछ की।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि सोनू अग्रवाल मूलरूप से पिनाहट का रहने वाला है। वर्तमान में बरौली अहीर के पुष्प प्लाजा कांप्लेक्स में फ्लैट में रह रहा था। पूछताछ में पता चला कि वह अपने भाई प्रवीण के साथ 15 वर्ष से सैंपल की दवाओं का कारोबार कर रहा था।
पिछले कुछ माह से ताजगंज के बाग खिन्नी महल में वासुदेव कुशवाहा के मकान और शमसाबाद रोड स्थित राधे कृष्ण धाम कालोनी में गोदाम बनाए थे। इन गोदाम से 198 तरह की सैंपल की दवाएं बरामद की गई हैं। राधे कृष्ण धाम कालोनी में बने गोदाम पर कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है। बाग खिन्नी महल के गोदाम से 69 बोरे दवाएं बरामद हुई हैं।