आगरा
आगरा के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित सौ फीट रोड से कहीं भागने की तैयारी कर रहे थे। तब तक पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
सादाबाद के कश्यप नगर निवासी मुकेश कुशवाह को संघर्ष नशा मुक्ति केंद्र कालिंदी विहार के कर्मचारी चार मई को कार से लेकर आए थे। दूसरे दिन मुकेश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस मामले में मुकेश के भाई सतीश ने एत्माद्दौला थाने में नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को इंस्पेक्टर एत्माद्दाैला सत्यदेव शर्मा टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां से निकल रहे फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र में तिलक नगर निवासी रजत कौशल और मथुरा के भरतपुर गेट निवासी आशीष चौहान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। रजत ही अपने तीन साथियों के साथ मुकेश को सादाबाद से लेकर आया था। उस पर मारपीट करने का आरोप है। आशीष चौहान भी नशा मुक्ति केंद्र का कर्मचारी है।