HomeUttar PradeshAgraAgra News: बदमाशाें का दुस्साहस, बराती बनकर साथ सोये शातिर, दुल्हन का...

Agra News: बदमाशाें का दुस्साहस, बराती बनकर साथ सोये शातिर, दुल्हन का 40 तौले गहनों से भरा बैग ले भागे

आगरा

Advertisements
Advertisements

सैंया क्षेत्र में शातिरों ने अलग अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बरातियों के पास पड़ी चारपाई पर शातिर लेट गए। इसके बाद मौका पाकर दुल्हन के गहनों से भरा बैग लेकर भाग गए। बैग में करीब 40 तौला यानि 20 लाख रुपये कीमत के गहने और 40 हजार रुपये रखे थे। दूल्हे के रिश्तेदार ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इसमें उनका मोबाइल मौके पर ही गिर गया। पुलिस अब मोबाइल से शातिरों के बारे में जानकारी करने में जुटी है।

Advertisements

पिढ़ौरा के बिलाई गांव निवासी श्याम विहारी के बेटे गौतम की बरात सैंया क्षेत्र के गांव गढ़सान में हरिओम शर्मा के घर आई थी। हरिओम का गांव के बाहर ही एक घर हैं। इसमें बरात के रुकने की व्यवस्था की गई थी। रात दो बजे तक अधिकतर बराती लौट चुके थे। श्याम विहारी के कुछ रिश्तेदार गांव के बाहर स्थित घर में ही सो रहे थे। इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे। वे पास में खाली पड़ी चारपाई पर ही सो गए।

रिश्तेदारों ने समझा कि वे बरात में ही आए होंगे। करीब एक घंटे तक युवक चारपाई पर लेटे रहे। पास में सो रहे हरिओम के रिश्तेदार उमाशंकर पाराशर के पास दुल्हन के गहनों से भरा बैग था। वे बैग को चारपाई पर ही रखा छोड़कर लघुशंका करने को गए। इसी बीच पास की चारपाई पर सो रहे दोनों युवकों ने बैठ उठा लिया। उमाशंकर वहां पहुंचे तो युवक बैग लेकर जाते दिखे। उन्होंने शातिर युवकों को पकड़ने की कोशिश की।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments